Today, a pledge-taking ceremony was held in the auditorium of Sona Devi University, Ghatsila, with the goal of raising awareness about voting and increasing voter turnout. Acting Registrar, Mrs. Archana Singh, administered the oath to all faculty members, students, and non-teaching staff. Many enthusiastic students shared that this will be their first time voting.
Mrs. Archana Singh informed the students about the alternative identification documents they could use to vote if their names are on the voter list, in addition to their voter ID. Students also expressed their commitment to encouraging their family members to reach polling centers and exercise their voting rights.
In addition to the oath-taking, a debate competition was held on the topic “Voting is Essential.” Sixteen students, divided into four groups, participated and shared their thoughts on the importance of elections and voting in a democracy. Participants discussed the significance of making informed voting choices rather than voting without consideration.
As everyone knows, voting in the East Singhbhum – Jamshedpur region will take place on November 13.
सोना देवी विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ मतदाता जागरुकता कार्यक्रम -विद्यार्थियों ने मतदान हेतु लिया शपथ
सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला के सभागार में आज विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरुक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रभारी कुलसचिव श्रीमती अर्चना सिंह ने सभी फैकल्टी, विद्यार्थियों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को शपथ ग्रहण कराया। इस कार्यक्रम से उत्साहित कई छात्र- छात्राओं ने बताया कि वे पहली बार मतदान करेंगे श्रीमती अर्चना सिंह ने छात्र- छात्राओं को बताया कि वोटर लिस्ट में नाम रहने पर वे मतदान पहचान पत्र के अलावे और किन-कि प्रमाणपत्र के सहारे अपने मताधिकार का, प्रयोग कर सकते हैं । इस मौके पर विद्यार्थियों ने कहा कि वे अपने परिजनों को भी मतदान के केन्द्रों तक ले जाने की कोशिश करेंगे ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। शपथ ग्रहण के अलावे विद्यार्थियों के बीच “वोट डालना महत्वपूर्ण” विषय डिबेट कराया गया। चार ग्रुप में, सोलह विद्यार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया प्रातिभागियों ने चुनाव और वोट करने के प्रति अपने महत्वपूर्ण विचार रखें। लोकतंत्र का महत्व बताया। साथ ही यह विचार भी सामने आया कि कई लोग अज्ञानतावश सिर्फ वोट डालते है जबकि सोच विचार करके ही वोट देना चाहिए।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पूर्वी सिंहभूम – जमशेदपुर क्षेत्र में 13 नोवेम्बर को वोट डाले जाऐंगे।