Oath Ceremony Held at Sona Devi University on the Occasion of Swachhta Pakhwada

An oath-taking ceremony was organized today at Sona Devi University, Ghatsila, in observance of Swachhta Pakhwada. The event, held in the university auditorium under the direction of Vice-Chancellor Dr. J.P. Mishra, saw the participation of Acting Registrar Mrs. Archana Singh and Controller of Examinations Mr. Mithilesh Singh along with all the students, who reaffirmed their commitment to cleanliness and avoiding littering.

All the faculty members and students present at the event took an oath to devote two hours every week to cleaning their homes, villages, workplaces, and educational institutions, while also encouraging others to maintain cleanliness and refrain from spreading dirt in their communities. Professors, assistant professors, other administrative staff, and a large number of students from various departments of the university were in attendance for this significant occasion.

सोना देवी विश्वविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के उपलक्ष में आयोजित किया गया शपथ ग्रहण कार्यक्रम

सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला में आज स्वच्छता पखवाड़ा के उपलक्ष में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति डॉ जे.पी मिश्रा के निर्देश अनुसार आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी कुलसचिव श्रीमती अर्चना सिंह तथा परीक्षा नियंत्रक श्री मिथिलेश सिंह के साथ सभी छात्राओं ने स्वच्छ रहने तथा गंदगी ना फैलाने का संकल्प दोहराया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी संकाय के फैकल्टी के साथ विद्यार्थियों ने शपथ लिया कि वह प्रति सप्ताह 2 घंटे का श्रमदान करके अपने घर, गांव और कार्य स्थल तथा शिक्षण संस्थान को स्वच्छ रखने का प्रयास करेंगे और समाज में अन्य लोगों को भी स्वच्छता बरतने और गंदगी न फैलाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अन्य कार्यालय कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे

Scroll to Top
Skip to content